UP JOB NEWS
अगर आप लंबे समय से शिक्षक बनने के लिए तयारी कर रहे है तो यह खबर आपके लिए है। 6 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने यह याचिका पर सुनवाई करते हुए अभ्यर्थियों की याचिका खारिज कर दी। अब खाली पदो पर नए विज्ञापन जारी कर भर्ती की जाएगी।
27 हजार पदो पर शिक्षको की भर्ती।
दरअसल, 2017 मे शिक्षक भर्ती परीक्षा लि गई थी। और दो चरणों मे शिक्षक की भर्ती की गई थी। पहले चरण मे 68.500 शिक्षक और दूसरे चरण मे 69 हजार शिक्षक की वैकेंसी जारी की गाई थी। इस वैकेंसी के तहत अनारक्षित श्रेणी के लिए कट ऑफ 45 फीसदी ओबीसी श्रेणी के लिए 40 फीसदी तय की गई थी। हालाकि एग्जाम पेपर टॉफ होने से 27 हजार पद ख़ाली रह गए थे।
सुप्रीम कोर्ट ने अभ्यर्थियों की याचिका खारीज की।
जिसके बाद अभ्यर्थियों ने खाली पदो पर कटऑफ कम करने की माग की थी। अभ्यर्थियों की मांग को खारीज करते हुए हाई कोर्ट के राज्य सरकार को भर्ती करने की जिमेदारी दी है।
2017 मे लिया गया था एग्जाम।
सुप्रीम कोर्ट मे 13 अक्टूबर को यह याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद, अब राज्य सरकार 27 हजार पदो पर जल्द भर्ती जारी करेगी। शिक्षक पदो के खाली रह जाने के बाद छात्रों ने कट ऑफ अंक कम करने की माग कर रहे थे।
अभ्यर्थियों ने कट ऑफ कम करने की उठाई थी माग।
अब राज्य सरकार हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार ही इन भर्तियों को भरेगी। और यूपी सरकार लगातार अलग अलग विभागो मे भर्तियां जारी कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें