FLIPKARD AND IPO

शेयर बाजार मे फ्लिपकार्ड 

देश की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ड जल्द ही शेयर बाजार मे एंट्री करने वाली है। कंपनी आईपीओ लाने की तयारी मे है। जिसकी कीमत 36 अरब डॉलर यानी 3 लाख करोड़ है। अगर फ्लिपकार्ड की एक्सचेंज पर लिस्टिंग होती है। तो न्यू ऐज कंपनी के साथ ई कॉमर्स सेक्टर पर लिस्ट होगी।  साथ ही न्यू ऐ ज कंपनियों मे फ्लिपकार्ड के आईपीओ का साईज सबसे बड़ा रह सकता है।

कब आएगा आईपीओ 

आगामी वर्ष मे 12/15 महीने की निश्चित समयावधि के साथ आरंभिक सार्वजनिक पेशकश IPO की तयारी कर रही है। जो की किसी नई अर्थव्यवस्था कंपनी द्वारा जारी किया जाने वाला सबसे बड़ा शेयर इश्यू होने की संभावना है। यह देश के स्टार्टअप  सेक्टर के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण होगा। जिसे अब दुनिया भर मे तीसरा सबसे बड़ा माना जाएगा ‌।

सिगापुर मे भारत ला रहा है। हेड ऑफिस

वालमार्ट के स्वामित्व वाली फार्म ने अपना निवास सीगापुर से भारत स्थान्तरीत करने के लिए आंतरिक अनुमोदन प्राप्त कर लिया है। जिसे आईपीओ के लिए पहला कदम माना जाता है। 2026 की पहली तिमाही के भीतर शेयर की सार्वजनिक बिक्री का लक्ष्य बना रही है। 2025 के टाप आईपीओ लिस्ट मे फ्लिपकार्ड का आईपीओ 2025 मे  शेयर बाजार मे आने वाले एक दर्जन आईपीओ की लिस्ट मे टॉप पर है।  

यह जोमैटो,नाईका और स्विगी सहित उपभोक्ता इंटरनेट फार्म की एक सफल लिस्टिंग के बाद है। जिसने भारतीय स्टार्टअप मे खुदरा निवेशकों की रुचि को बढ़ाया है। 
























 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

FLIPKARD AND IPO

शेयर बाजार मे फ्लिपकार्ड  देश की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ड जल्द ही शेयर बाजार मे एंट्री करने वाली है। कंपनी आईपीओ लाने की तयारी म...