MUTUAL FAND AND RBI








Debt   mutual fund investment

भारतीय रिजर्व बैंक RBI महगाई मे कमी के जवाब मे ब्याज दरों मे कटौती करने के लिए तयार है। इस कदम से बांड यील्ड में गिरावट आने की उम्मीद है ‌। जो डेट फंडस ख़ासकर लंबी अवधि के बान्ड वाले फंडों के लिए अच्छी ख़बर है। 

ऐसे फंडों को काफी लाभ होने वाला है। क्यो की कम यील्ड से उनके लंबी अवधि के बान्ड का मूल्य बढ़ जाता है।

इन डेट म्युचुअल फंड मे निवेश करने का है ऑप्शन।

इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय क्षेत्र के विशेषज्ञ, जिनसे मिराए एसेट के महेंद्र जाजू और एक्सिस म्युचुअल फंड के देवांग शाह शामिल है। उन्होंने बताया है, की डेट फंड के लिए एक पॉजिटिव नजरिया पेश कर रहे है। 

फिक्स्ड, इनकम निवेश के क्षेत्र मे एसबीआई , आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक जैसे प्रमूख भारतीय बैंक ने हाल ही मे एक से दो साल की अवधि के लिए अपनी जमा दरों को कम्पटेटीव 7.25% तक बढ़ा दिया हैं। इनसे आगे निकलने के प्रयास मे छोटे बैंक और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों NBFC निवेशकों के सामने और भी अधिक आकर्षक  दरे पेश कर रही है। जिसमे बंधन बैंक 8% और श्री राम फाईनेस 8.9% तक पेशकश कर रहा है। वही वरिष्ठ नागरिक इन दरों पर 0.5-0.75% का अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगा। 

डेट म्युचुअल फंड में निवेश के फायदे

डेट फंड अपने कई फायदे के लिए जाने जाते है। जैसे की तत्काल लिक्विडिटी निवेश और निकासी से जुडे , आसान शर्ते डेट म्युचुअल फंड निवेशकों को नियमित आय प्रदान करते है। जो ब्याज के रूप मे भुगतान की जाती है। अपने वितीय लक्षो को करीब पहुंचने के दौरान अपनी पूंजी की सुरक्षा करने के इच्छुक निवेशकों के लिए। डेट फंड एक पसंदीदा ऑप्शन के रूप मे उभर कर सामने आते है। इन फंडों को सुरक्षित माना जाता है। और कुछ डेट म्युचुअल फंड टैक्स लाभ मिलता है।

























कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

FLIPKARD AND IPO

शेयर बाजार मे फ्लिपकार्ड  देश की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ड जल्द ही शेयर बाजार मे एंट्री करने वाली है। कंपनी आईपीओ लाने की तयारी म...