PRESISTANT SYSTEAM STOCK MARKET







PRESISTENT SYSTEM ।   इन आईटी कम्पनियों में शामिल है। जिनके शेयर ने निवेशकों को मालामाल किया है पिछले चार महीनों में निफ्टी का रिटर्न मुश्किल से 1.7 फिसदी रहा है। 

इसके मुकाबले इस दौरान परसिस्टेंट सिस्टम का शेयर 32 फिसदी से ज्यादा चढ़ा है। ज्यादा वैलुवेशन के बावजूद कोई ऐसी चीज है।जो परसिस्टेंट सिस्टम के स्टाक को अट्रैक्टीव बनाति है।

शानदार रेवेन्यू ग्रोथ।

FY22 मे presistent systeam की आर्गेनिक रेवेन्यू ग्रोथ 33 फीसदी थी  FY 23 मे यह 35फीसदी और FY 24 मे 14.5 फीसदी थी। FY 25 की पहली छमाही मे ही कंपनी का ग्रोथ अच्छा रहा है। PRESISTENT SYSTEAM के लिए नार्थ अमरीका और यूरोप बड़े बाजार है। इन दोनो मे कंपनी का अच्छा रिस्पॉन्स रहा है। कंपनी के कुल रेवेन्यू मे इन दोनों मार्केट की हिस्सेदारी करीब 90 फिसदी है। बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस मे कंपनी काफी अच्छी है।

नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से आगे

कंपनी ने अपने टाप 100 क्लाइंट्स से जुड़े ग्रोथ के मौके का फायदा उठाने के लिए T100 प्रोग्राम लॉन्च किया है। इससे  क्लाइंटस के साथ कंपनी के रिश्ते मजबूत होगे। डीसरपिप्टव टेक्नोलॉजी के इस्तमाल मे प्रेसिस्टेंट सिस्टम काफी आगे है। इसके AI से चलने वाली प्लेटफार्म SASVA का 2.0 वर्जन लॉन्च हो चुका है। इस कंपनी का फोकस डेटा प्राइवसी मैनेजमेंट पर है । प्रेसिस्टेनट सिस्टम ने पुणे की कंपनी ARRKA के अधिग्रहण का एलान किया है । 

क्या आपको निवेश करना चाहिए। 

प्रेसिस्टेंट सिस्टम ऑर्डर बुक स्ट्रॉन्ग है। दूसरी तिमाही मे ऑर्डरबुक मे 10 फीसदी इजाफा देखने को मिला है FY 25 की पहली छमाही मे ऑर्डरबूक 15 फीसदी बढ़ी है। 

टोटल ऑर्डर फ्लो मे नेट न्यू ऑर्डर की हिस्सेदारी करीब 74 फीसदी  रही जो FY 24 मे 61फीसदी थी। 

अमरीका मे स्थिति  बेहतर होने से आई टी कंपनियों के लिए अनुकूल मौके देखा रहे है। निवेशक गिरावट आने पर इस स्टॉक मे निवेश कर सकते है। इसकी वजह यह है की अभी वैल्यूएशन ज्यादा है। 






















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

FLIPKARD AND IPO

शेयर बाजार मे फ्लिपकार्ड  देश की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ड जल्द ही शेयर बाजार मे एंट्री करने वाली है। कंपनी आईपीओ लाने की तयारी म...