FLIPKARD AND IPO

शेयर बाजार मे फ्लिपकार्ड 

देश की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ड जल्द ही शेयर बाजार मे एंट्री करने वाली है। कंपनी आईपीओ लाने की तयारी मे है। जिसकी कीमत 36 अरब डॉलर यानी 3 लाख करोड़ है। अगर फ्लिपकार्ड की एक्सचेंज पर लिस्टिंग होती है। तो न्यू ऐज कंपनी के साथ ई कॉमर्स सेक्टर पर लिस्ट होगी।  साथ ही न्यू ऐ ज कंपनियों मे फ्लिपकार्ड के आईपीओ का साईज सबसे बड़ा रह सकता है।

कब आएगा आईपीओ 

आगामी वर्ष मे 12/15 महीने की निश्चित समयावधि के साथ आरंभिक सार्वजनिक पेशकश IPO की तयारी कर रही है। जो की किसी नई अर्थव्यवस्था कंपनी द्वारा जारी किया जाने वाला सबसे बड़ा शेयर इश्यू होने की संभावना है। यह देश के स्टार्टअप  सेक्टर के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण होगा। जिसे अब दुनिया भर मे तीसरा सबसे बड़ा माना जाएगा ‌।

सिगापुर मे भारत ला रहा है। हेड ऑफिस

वालमार्ट के स्वामित्व वाली फार्म ने अपना निवास सीगापुर से भारत स्थान्तरीत करने के लिए आंतरिक अनुमोदन प्राप्त कर लिया है। जिसे आईपीओ के लिए पहला कदम माना जाता है। 2026 की पहली तिमाही के भीतर शेयर की सार्वजनिक बिक्री का लक्ष्य बना रही है। 2025 के टाप आईपीओ लिस्ट मे फ्लिपकार्ड का आईपीओ 2025 मे  शेयर बाजार मे आने वाले एक दर्जन आईपीओ की लिस्ट मे टॉप पर है।  

यह जोमैटो,नाईका और स्विगी सहित उपभोक्ता इंटरनेट फार्म की एक सफल लिस्टिंग के बाद है। जिसने भारतीय स्टार्टअप मे खुदरा निवेशकों की रुचि को बढ़ाया है। 
























 

MUTUAL FAND AND RBI








Debt   mutual fund investment

भारतीय रिजर्व बैंक RBI महगाई मे कमी के जवाब मे ब्याज दरों मे कटौती करने के लिए तयार है। इस कदम से बांड यील्ड में गिरावट आने की उम्मीद है ‌। जो डेट फंडस ख़ासकर लंबी अवधि के बान्ड वाले फंडों के लिए अच्छी ख़बर है। 

ऐसे फंडों को काफी लाभ होने वाला है। क्यो की कम यील्ड से उनके लंबी अवधि के बान्ड का मूल्य बढ़ जाता है।

इन डेट म्युचुअल फंड मे निवेश करने का है ऑप्शन।

इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय क्षेत्र के विशेषज्ञ, जिनसे मिराए एसेट के महेंद्र जाजू और एक्सिस म्युचुअल फंड के देवांग शाह शामिल है। उन्होंने बताया है, की डेट फंड के लिए एक पॉजिटिव नजरिया पेश कर रहे है। 

फिक्स्ड, इनकम निवेश के क्षेत्र मे एसबीआई , आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक जैसे प्रमूख भारतीय बैंक ने हाल ही मे एक से दो साल की अवधि के लिए अपनी जमा दरों को कम्पटेटीव 7.25% तक बढ़ा दिया हैं। इनसे आगे निकलने के प्रयास मे छोटे बैंक और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों NBFC निवेशकों के सामने और भी अधिक आकर्षक  दरे पेश कर रही है। जिसमे बंधन बैंक 8% और श्री राम फाईनेस 8.9% तक पेशकश कर रहा है। वही वरिष्ठ नागरिक इन दरों पर 0.5-0.75% का अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगा। 

डेट म्युचुअल फंड में निवेश के फायदे

डेट फंड अपने कई फायदे के लिए जाने जाते है। जैसे की तत्काल लिक्विडिटी निवेश और निकासी से जुडे , आसान शर्ते डेट म्युचुअल फंड निवेशकों को नियमित आय प्रदान करते है। जो ब्याज के रूप मे भुगतान की जाती है। अपने वितीय लक्षो को करीब पहुंचने के दौरान अपनी पूंजी की सुरक्षा करने के इच्छुक निवेशकों के लिए। डेट फंड एक पसंदीदा ऑप्शन के रूप मे उभर कर सामने आते है। इन फंडों को सुरक्षित माना जाता है। और कुछ डेट म्युचुअल फंड टैक्स लाभ मिलता है।

























GOVERNMENT JOB


UP JOB NEWS 

अगर आप लंबे समय से शिक्षक बनने के लिए तयारी कर रहे है तो यह खबर आपके लिए है। 6 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने यह याचिका पर सुनवाई करते हुए अभ्यर्थियों की याचिका खारिज कर दी। अब खाली पदो पर नए विज्ञापन जारी कर भर्ती की जाएगी। 

27 हजार पदो पर शिक्षको की भर्ती

दरअसल, 2017 मे शिक्षक भर्ती परीक्षा लि गई थी। और दो चरणों मे शिक्षक की भर्ती की गई थी। पहले चरण मे 68.500 शिक्षक और दूसरे चरण मे 69 हजार शिक्षक की वैकेंसी जारी की गाई थी। इस वैकेंसी के तहत अनारक्षित श्रेणी के लिए कट ऑफ 45 फीसदी ओबीसी श्रेणी के लिए 40 फीसदी तय की गई थी। हालाकि एग्जाम पेपर टॉफ होने से 27 हजार पद ख़ाली रह गए थे।

सुप्रीम कोर्ट ने अभ्यर्थियों की याचिका खारीज की।

जिसके बाद अभ्यर्थियों ने खाली पदो पर कटऑफ कम करने की माग की थी। अभ्यर्थियों की मांग को खारीज करते हुए हाई कोर्ट के राज्य सरकार को भर्ती करने की जिमेदारी दी है। 

2017 मे  लिया गया था एग्जाम।

सुप्रीम कोर्ट मे 13 अक्टूबर को यह याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद, अब राज्य सरकार 27 हजार पदो पर जल्द भर्ती जारी करेगी। शिक्षक पदो के खाली रह जाने के बाद छात्रों ने कट ऑफ अंक कम करने की माग कर रहे थे।

अभ्यर्थियों ने कट ऑफ कम करने की उठाई थी माग। 

अब राज्य सरकार हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार ही इन भर्तियों को भरेगी। और यूपी सरकार लगातार अलग अलग विभागो मे भर्तियां जारी कर रही है। 







































 






PRESISTANT SYSTEAM STOCK MARKET







PRESISTENT SYSTEM ।   इन आईटी कम्पनियों में शामिल है। जिनके शेयर ने निवेशकों को मालामाल किया है पिछले चार महीनों में निफ्टी का रिटर्न मुश्किल से 1.7 फिसदी रहा है। 

इसके मुकाबले इस दौरान परसिस्टेंट सिस्टम का शेयर 32 फिसदी से ज्यादा चढ़ा है। ज्यादा वैलुवेशन के बावजूद कोई ऐसी चीज है।जो परसिस्टेंट सिस्टम के स्टाक को अट्रैक्टीव बनाति है।

शानदार रेवेन्यू ग्रोथ।

FY22 मे presistent systeam की आर्गेनिक रेवेन्यू ग्रोथ 33 फीसदी थी  FY 23 मे यह 35फीसदी और FY 24 मे 14.5 फीसदी थी। FY 25 की पहली छमाही मे ही कंपनी का ग्रोथ अच्छा रहा है। PRESISTENT SYSTEAM के लिए नार्थ अमरीका और यूरोप बड़े बाजार है। इन दोनो मे कंपनी का अच्छा रिस्पॉन्स रहा है। कंपनी के कुल रेवेन्यू मे इन दोनों मार्केट की हिस्सेदारी करीब 90 फिसदी है। बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस मे कंपनी काफी अच्छी है।

नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से आगे

कंपनी ने अपने टाप 100 क्लाइंट्स से जुड़े ग्रोथ के मौके का फायदा उठाने के लिए T100 प्रोग्राम लॉन्च किया है। इससे  क्लाइंटस के साथ कंपनी के रिश्ते मजबूत होगे। डीसरपिप्टव टेक्नोलॉजी के इस्तमाल मे प्रेसिस्टेंट सिस्टम काफी आगे है। इसके AI से चलने वाली प्लेटफार्म SASVA का 2.0 वर्जन लॉन्च हो चुका है। इस कंपनी का फोकस डेटा प्राइवसी मैनेजमेंट पर है । प्रेसिस्टेनट सिस्टम ने पुणे की कंपनी ARRKA के अधिग्रहण का एलान किया है । 

क्या आपको निवेश करना चाहिए। 

प्रेसिस्टेंट सिस्टम ऑर्डर बुक स्ट्रॉन्ग है। दूसरी तिमाही मे ऑर्डरबुक मे 10 फीसदी इजाफा देखने को मिला है FY 25 की पहली छमाही मे ऑर्डरबूक 15 फीसदी बढ़ी है। 

टोटल ऑर्डर फ्लो मे नेट न्यू ऑर्डर की हिस्सेदारी करीब 74 फीसदी  रही जो FY 24 मे 61फीसदी थी। 

अमरीका मे स्थिति  बेहतर होने से आई टी कंपनियों के लिए अनुकूल मौके देखा रहे है। निवेशक गिरावट आने पर इस स्टॉक मे निवेश कर सकते है। इसकी वजह यह है की अभी वैल्यूएशन ज्यादा है। 






















NFO ALERT MATUAL FAND








NFO Alerts ।  देश के प्रमुख बैंक एसबीआई के म्युचुअल फंड ने एक नए ओपन एडेड इक्विटी स्कीम लॉन्च किया है। जिसका नाम SbI क्वांट फंड है। 

इस स्कीम मे निवेश करने का मौका 4 दिसंबर से 18  दिसंबर तक है। आप कभी भी इसमें पैसा लगा सकते है। या निकल सकते है। इस स्कीम का निवेश क्वांट मांडल थीम के आधार पर चुने गए है। 

क्या होगा बेंचमार्क

इस स्कीम मे बेंचमार्क BSE 200 TRI होगा। इसका प्रबंधन सुकन्या घोष और प्रदीप केसवन द्वारा किया जाएगा। न्यूनतम आवेदन राशि 5000 रू और उसके बाद 1करोड़ रू के गुडको मे होगी। न्यूनतम रिडेंप्शन स्विच आउट राशि 500रू या 1यूनिट या खाता शेष जो भी कम है।

यह स्कीम क्वांटिटेटिव मांडल के आधार पर चुने गए हैं। इक्विटी और इक्विटी संबंध उपकरणों में 80_100% अन्य इक्विटी और इक्विटी संबंधित ईस्टुमेनटस में 0.20%ऋण प्रतिभुतीयो और मनी मार्केट ईस्टुमेनटस (ट्राई पार्टी रेपो सहित) मे 0.20% और INVITS द्वारा जारी है। इकाइयों में 0.10%का आवंटन करेगे। 

कब लगेगा एग्जिट लोड

मान लीजिए आप ने किसी म्युचुअल फंड कंपनी की एक योजना मे पैसा लगाया। अब अगर आप इसी कंपनी की दूसरी योजना में पैसा लगाना चाहते है। यानी स्विच करना चाहते है। या फिर अपना पैसा वापस करना चाहते है। यानी रिडीम करना चाहते है। तो आपको कुछ पैसा देने पड़ सकते है। जिसे एग्जिट लोड कहते है।

ऐसा आप छह महीने से पहले करते है। तो आप को अपने निवेश का मूल्य 0.5% देना होगा। लेकिन अगर आप छह महीने बाद ऐसा करते है। तो आपको कोई जुर्माना नही देना पड़ेगा। और आपका पैसा बिना कटौती के वापस मिल जाएगा।

कैसे लगेगा आपका पैसा

इस माडल मे बहुत सारी जांच पड़ताल होती है। इसमें निवेश के मौका को देखा जाता है। और डेटा मिल पा रहा है।या , नही और कितना आसानी से पैसा लगाया और निकाला जा सकता है। फिर शेयर का मूल्यकान किया जाता है। यह स्कीम उन लोगो के लिए उपयुक्त है। ओर क्वांट मांडल  के आधार पर चुने गए संबंधित इंस्ट्रूमेंट मे निवेश करना चाहिए।





















SIP formula


भारत मे अब निवेश के परंपरागत साधनों के साथ ही शेयर बाजार मे भी खूब पैसा जा रहा है। पिछले कुछ वर्षो मे म्युचुअल फंड शेयर बाजार मे पैसा लगाने का एक लोकप्रिय विकल्प उभरा है।

एसआईपी के फॉर्मूला

कम समय मे शानदार फंड बनाने का एसआईपी का एक ऐसा ही शानदार फॉर्मूला 12×12×24  है। इस फॉर्मूला का ईस्तमाल करते हुए। अगर आप एसआईपी करते है तो आप काफी कम समय मे करोड़ो रू बना सकते है। 

इस तरीके से किया गया निवेश काफी फायदेमंद होगा। और लगातार निवेश करने पर आपको रिटर्न पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा। जो आपको कम समय मे मोटा फंड तयार करने मदद करेगा।

म्युचुअल फंड

इस फंड मे लंपसम के अलावा एसआईपी सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से भी निवेश किया जा सकता है। यह निवेशकों के नियमित अंतराल पर छोटी राशि निवेश करने की अनुमति देती है। 

क्या है 12×12×24 फॉर्मूला।

एसआईपी के इस फॉर्मूला का ईस्तमाल कर अगर आप केवल 48 साल मे ही दो करोड़ का फंड बनाना चाहते है। तो आप को 24 साल की उम्र से ही एसआईपी शुरू करनी होगी 12000 रू  महीना निवेश करना होगा। आपको अगले पूरे 24 साल तक इस निवेश को बनाए रखना होगा। इसमें चूक नही होनी चाहिए। 

म्युचुअल फंड मे औसतन 12 से 15 फ़ीसदी तक ब्याज मिलता है। 12 फीसदी रिटर्न मिलने पर ही आपके पास 24 साल बाद बड़ा फंड होगा। 

ऐसे होगी कमाई। 

अगर आप अपनी 24 साल की उम्र से हर महीने 12000 रू 24 साल तक जमा करेगे। तो इन 24 सालो मे आपकी निवेश की कुल राशि करीब 34.56 लाख रु हो जाएंगी । अब 34.56 लाख रु के निवेश 12% के हिसाब से आपको करीब 1.66.16.246 रू ब्याज के रुप मे मिलेंगे। अब आप निवेश की कूल राशि 34.56 लाख मे 1.66.16.246 रू जोड़ दीजिए। तो निवेश राशि और रिटर्न के तौर पर मिलने वाली रकम मिलाकर करीब 2.00.72.246 रू होगी। खास बात ये है की आपके पास यह धनराशि तब जमा हो जाएंगी। जब आप 48 साल के होगे 
























 

ICC Champion Trophy 🏆






    INDIA news champion trophy 🏆 controversy

पाकिस्तान मे अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी को लेकर स्थिती काफ़ी खराब हो चुका है। पाकिस्तान बोर्ड ( पी सी बी) ने टूर्नामेंट को हाईब्रिड माडल मे करने की शर्ते को स्वीकार करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण मागे रखी है।  जिससे भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बिसीसीआई) को बड़ा नुकसान हो सकता है। 

पीसीबी ने आईसीसी सामने दो शर्ते रखी है। पहली शर्ते ये है कि भारत में होने वाले आईसीसी  इवेंट्स में पाकिस्तान मैचों को न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा इसके साथ ही पीसीबी ने आईसीसी से सालाना रेवेन्यू हिसेदारी बढ़ान की भी मांग की है। 

अब तक क्या क्या हुआ

अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान में चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन रखा गया है। लेकिन भारत ने पहले ही पाकिस्तान में जाकर खेलने से माना कर दिया था। इसके बाद आईसीसी ने भारत के मैचों को किसी अन्य देशों में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा जिसे शुरू में पाकिस्तान ने नकारा। 

फाइनल को भारत ले जाने की संभावना

अगर आईसीसी पीसीबी की शर्ते को मानना है। तो पाकिस्तान के फाइनल मे पहुंचने पर मैच को भारत से बाहर किसी अन्य न्यूट्रल वन्यु पर आयोजित किया जा सकता है। 

पीसीबी की चेतावनी

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा है कि पाकिस्तान ने एक उजित समाधान प्रस्तुत किया है। और अगर भारत इस प्रस्ताव को नही मानता है। तो भविष्य मे भारत को पाकिस्तान मे आयोजित किसी भी आईसीसी इवेंट्स मे अपनी टीम भेजने की उम्मीद नही करनी चाहिए। लेकिन भारत मे कोई आईसीसी इवेंट्स आयोजित होता है। तो फाइनल को भी या किसी महत्वपूर्ण मैच दुबई जैसे न्यूट्रल वेन्यू पर खेलना होगा। क्यों कि न्याय बराबर मिल सके। 













FLIPKARD AND IPO

शेयर बाजार मे फ्लिपकार्ड  देश की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ड जल्द ही शेयर बाजार मे एंट्री करने वाली है। कंपनी आईपीओ लाने की तयारी म...