उतर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग upsssc ने 2702 पदो पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया हैं
Upsssc j r Assistant recruitment 2024/25 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 23 दिसंबर से शुरू होगी और करने की आखिरी तारीख 29 जनवरी 2025 है
Apply
इस प्रक्रिया के माध्यम से राज्य मे जूनियर असिस्टेंट के 2702 पदो पर भर्ती की जाएगी इसमें सामान्य वर्ग के लिए 1099 पद Ews के लिए 238 पद Obc के लिए 718 पद Sc के लिए 583 पद और St के लिए 64 पद शामिल हैं। इन पदो पर लिखित परीक्षा के आधार पर भर्ती किया जाएगा ।
PET 2023 उत्तीर्ण करने वाले अभ्यार्थी कर सकेगे आवेदन
Upsssc जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए तारीख
नोटिफिकेशन। 26 नवंबर 2024
आवेदन आरंभ । 23 दिसंबर 2024
आवेदन अंतिम तारीख । 22 जनवरी 2025
शुल्क भुगतान और फार्म संशोधन करने की अंतिम तारीख 29 जनवरी 2025 तक है।
भर्ती के लिए मानदंड
उम्मीदवार इस भर्ती के आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी के पास Upsssc Pet 2023 का वैथ स्कोरकार्ड होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यार्थी को 12 पास होना चाहिए। और उन्हे कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए।
हिन्दी मे टाइपिंग की स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष होना चाहिए।
UPSSSC कि आधिकारिक वेबसाइट upsssc, gov,in पर जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें